product_image


मोगा ज़िला भारत के पंजाब राज्य का एक ज़िला है। ज़िले का मुख्यालय मोगा है।

भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से शुरू की गई एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिला मोगा में मूंग की बिजाई व कारोबार को उत्साहित करने का फैसला किया गया है। इस फसल की खेती करने वाले किसान अब अपने आप को एक सफल व्यापारी के तहत भी स्थापित कर सकेंगे। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाने के लिए रणनीति बनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स के बैठक हाल में हुई। जिसकी अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने की। बैठक में फूड प्रोसेसिग विभाग के जनरल मैनेजर रजनीश तुली ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर जानकारी दी। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, किसान, फूड प्रोसेसिग सेक्टर में छोटी इकाईयों व सेल्फ हेल्प ग्रुप के नुमाइंदे उपस्थित थे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला मोगा में पहले आलू का चयन एक जिला एक उत्पाद श्रेणी तहत किया गया था। लेकिन बाद में जिले के किसानों द्वारा लाए गए नए प्रस्ताव पर सहमत होते हुए आज मूंग की फसल का चयन किया गया है। मूंग को इस योजना के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ध्यान में आया है कि जिला मोगा में भले ही आलू का उत्पादन काफी होता है, लेकिन यह सिर्फ बीज के तौर पर ही इस्तेमाल होता है। जबकि इसकी आगे प्रोसेसिग अभी संभव नहीं है। इस कारण आलू की बिजाई अब मूंग की फसल को एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत बिजाई व कारोबार के लिए प्रोत्साहित करने का फैसला किया गया है। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग अधिकारियों से अपील की कि वह प्रधानमंत्री माइक्रो फूड प्रोसेसिग एंटरप्राइजेज स्कीम का वित्तीय, तकनीकी व व्यापारिक सहयोग प्राप्त करके अपने कारोबार को और बढ़ाएं। इस योजना के साथ किसानों व उनकी फसल को सुरक्षा, सफाई, तकनीक, मंडीकरण व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।