झाबुआ जिला, मध्य प्रदेश का एक जिला है। इसका मुख्यालय झाबुआ है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश में स्थित झाबुआ जिला गुजरात के दाहोद, राजस्थान के बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के धार, अलीराजपुर व रतलाम जिलों से घिरा है। 16वीं शताब्दी में स्थापित यह जिला बहादुर सागर झील के किनारे बसा हुआ है।
आदिवासी बहूल्य झाबुआ जिले के किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए उद्यानिकी विभाग झाबुआ द्वारा नवाचार के रूप में जिले में शुरू की गई टमाटर की खेती को प्रदेश सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है। मध्य प्रदेश के किसानों को उपज का वाजिब दाम दिलवाने एवं रोजगार बढ़ाने के लिए आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा शुरू की गई अतिमहत्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद के तहत झाबुआ जिले के लिए टमाटर का चयन किया गया है। इसके बाद अब भविष्य में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से उद्यमियों/कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा जिले में टमाटर की खेती को बढ़ावा देने के साथ ही टमाटर की ग्रेडिंग, सोर्टिग पल्पिंग यूनिट स्थापना तथा मार्केटिंग सहित अन्य सुविधाए विकसित की जावेगी। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।
झाबुआ जिले की जलवायु एवं मिट्टी को टमाटर की व्यवसायिक खेती के लिए उपयुक्त पा कर जिले में टमाटर की व्यवसायिक खेती हो रही है। जिले में टमाटर की व्यवसायिक खेती के अच्छे परिणाम आने पर राज्य शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने वर्ष 2020 में झाबुआ जिले में टमाटर की खेती की अपार संभावनाओं के मद्देनजर आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टमाटर उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने झाबुआ जिले के लिए टमाटर फसल का चयन किया है।
झाबुआ जिला एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत टमाटर फसल का चयन किया गया है। टमाटर के साथ-साथ अन्य प्रोसेसिंग यूनिटे बनेगी। किसान अपने खेत पर स्वयं टमाटर फसल उगाकर उत्पादन,भण्डारण करते हुवे अपनी प्रोसेसिंग यूनिट लगाऐ तभी खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सकेगा।