किसान उर्वरक का अग्रिम उठाव करे
kisan news
Android-app-on-Google-Play

अनुपपुर | 27-मार्च-2016

आगामी खरीफ 2016 मौसम में किसानों को उर्वरक सुगम एवं उचित मुल्य पर उपलब्ध हो जाये इस हेतु म.प्र. शासन से डबललॉक, सहकारी समितियों को कृषकों के लिये उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गये है। उर्वरक अग्रिम उठाव की योजना 31 मई 2016 तक संचालित की जायेगी इस अवधि में किसानों द्वारा साख पर उठाए गए उर्वरक पर देय ब्याज से छूट रहेगी इसी प्रकार सहकारी समितियों एवं डबललॉक को भी ब्याज से इस अवधि में ब्याज की प्रतिपूर्ति मध्यप्रदेश शासन के द्वारा की जायेगी। अग्रिम भण्डारण के लिये सहकारी समितियों/विपणन संघ को आवश्यकता पडने पर अतिरिक्त गोदाम लेने पर गोदाम के किराये की प्रतिपूर्ति भी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा की जावेगी।