खाद-बीज के कर्ज पर अपेक्स बैंक से मिलेगा दस प्रतिशत अनुदान
kisan news
Android-app-on-Google-Play

खाद और बीज के लिए कर्ज लेने वाले किसानों को अनुदान देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक सहकारी ऋण सहायता योजना शुरू की गई है। इसके तहत ऋण लेने वाले किसानों को 10 हजार रुपए तक का अनुदान मप्र राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के माध्यम से दिया जाएगा। अनुदान उन कृषकों को दिया जाएगा, जो प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से कर्ज लेंगे।

इंदौर संभागीय संयुक्त आयुक्त सहकारिता जगदीश कनोज के मुताबिक योजना के तहत रबी सीजन 2015-16 में कृषि सहकारी समितियों द्वारा खाद व बीज के लिए दिए जा चुके और देने वाले अल्पावधि फसल ऋण पर दस प्रतिशत या अधिकतम दस हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। राज्य सहकारिता विभाग से मिले निर्देश के अनुसार योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने कृषि सहकारी संस्था से लिए लोन का भुगतान तय दिनांक तक कर दिया हो। उधर, प्रमुख सचिव सहकारिता अजीत केसरी ने भी निर्देश दिए हैं कि योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि हर किसान को फायदा मिले।