जैविक खेती को अपनाएं कृषक
kisan news
Android-app-on-Google-Play

श्रीकरणपुर : पैदावार को अधिक बढ़ाने के लिए काश्तकार को परम्परागत खेती से हटकर नई वैज्ञानिक तकनीक व संसाधनों का प्रयोग करना होगा। यह बात पंचायत समिति प्रधान अमृतपालकौर बराड़ ने पंचायत समिति सभागार में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में कही। उन्होंने कीटनाशकों व खाद का प्रयोग कम करने का आह्वान करते हुए किसानों को डीजल पर अनुदान देने का मांग रखी।

जैविक खेती को अपनाएं कृषक

कार्यशाला का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष सहकारी समिति अध्यक्ष लखविंद्रसिंह लखियां ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ.मोहन दादरवाल व कृषि अधिकारी डॉ.संजीव भादू ने कृषि की उन्नत तकनीक, कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर के उद्यान विज्ञ डॉ.चंद्रभान ने बागवानी, कृषि अनुसंधान अधिकारी (एटीसी) शीश राम ने शस्य कृषि क्रियाओं, सहायक कृषि अधिकारी सुशील बेदी व हरीश शर्मा ने विभागीय येाजनाओं तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.मेघराज अग्रवाल ने पशुओं की देखभाल व रोगों से बचाव संबंधी जानकारी दी।