ओलावृष्टि से ख़राब फसल के लिए क्या करे ।
ओलावृष्टि से ख़राब फसल के लिए क्या करे ।
Android-app-on-Google-Play

जय किसान

वर्ष 2018 में, ओलों के कारण, किसी भी किसान की फसल क्षतिग्रस्त हो गई है। किसान जितनी जल्दी हो सके इन उपायों का पालन करे।

1 टोल फ्री 18001801551 पर अपनी कम्प्लेंट दर्ज करे।

2 अपनी बैंक को सूचित करे।

3 बिमा कम्पनी को सूचित करे

4 तहसील में आवेदन देकर प्राप्ति लेवे।

5 टोल फ्री 18001030061 पर बीमा कम्पनी को अवगत कराएं

इस आपदा में बर्बाद हुई फसल की जानकारी किसान जल्दी बीमा कंपनी को अवगत करावे। यदि गांव में किसी भी किसान को नुकसान हुआ है, तो वह अपनी रिपोर्ट दर्ज करावे।।

टीम

किसान समन्वय समिति मप्र

किसान जागृति संगठन मप्र