संतरा की खेती मध्य प्रदेश में मुख्यारूप से इन जिलों में की जाती है
संतरा की खेती मध्य प्रदेश में मुख्यारूप से इन जिलों में की जाती है
Android-app-on-Google-Play

मध्य प्रदेश में संतरा की खेती

जिले- छिंदवाड़ा, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, नीमच, देवास, रतलाम, राजगढ़, बैतूल, हरदा, गुना, होशंगाबाद, खरगौन, खण्डवा, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, विदिशा, जबलपुर, सिवनी, बुरहानपुर एवं अशोकनगर!

संतरा उत्पादन की उन्नत तकनीक. भूमि का चुनाव-. संतरे की बागवानी हेतु मिट्टी की उपरी तथा नीचे की सतह की संरचना और गुणो पर ध्यान देने की आवश्यकता है बगीचा लगाने से पहले मिट्टी परिक्षण कर भविष्य में आने वाली समस्याओं का निदान कर बगीचे के उत्पादन व बगीचे की आयु में वृद्धि की जा सकती है ।