फसल उत्पादों की गुणवत्ता को किस तरह बरकरार रखे
kisan news
Android-app-on-Google-Play

मेरा मानना है कि गुणवत्ता के मायने सिर्फ बीज  नहीं होता है। किसान तो कई जगह से बीज खरीदता है और बो देता है लेकिन किसान को चाहिए कि जब भी वो कोई बीज खरीदे तो उसे पूरी गहनता से परख ले। उसके ट्रायल को देखे। जिस कंपनी के बीज खरीदे हैं उस कंपनी की टीम से जाकर मिलें, सलाह लें तभी कोई बीज खरीदें | और साथ  ही कृषि विभाग के अधिकारी से चर्चा करे ! ऐसे बीजों से उसको अच्छा उत्पादन मिलता है। किसान के लिए गुणवत्तावाला बीज वही होता है जिससे उसे अच्छा उत्पादन मिले।  धन्यवाद !

किसान हेल्पलाइन