मौसम विभाग : इस साल भी आैसत से ज्यादा बारिश
kisan news
Android-app-on-Google-Play

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. अनुपम काश्यपि ने बताया पूरे प्रदेश में इस साल मानसून सामान्य रहेगा। यह आैसत के आसपास ही रहेगा। उज्जैन जिले सहित पूरे संभाग में इस बार आैसत से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है।

ज्योतिष: 15 मई से ही शुरू हो जाएगी बारिश

विक्रम यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने बताया उज्जैन में 15 मई से बारिश शुरू होगी। धनु राशि में शनि आैर कन्या राशि में गुरु के होने के कारण यह पानी की बहुतायत को दर्शाते हैं। इस युति से पूरे विश्व में इस साल अच्छी बारिश होगी।