महाराष्ट्र में मानसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग का सभी किसानो को 09 -12 जून 2018 को तेज़ हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र में मानसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग का सभी किसानो को 09 -12 जून 2018 को तेज़ हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट
Android-app-on-Google-Play

मानसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है। कल रात से ही बादल की गरज से साथ हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 09 और 12 जून 2018 को तेज़ हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 6 दिन कोंकण इलाक़े में लगातार बारिश का अनुमान है। पूर्वानुमान के अनुसार, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में आज (सात जून) और आठ जून को ‘अधिक बारिश ’ की संभावना जताई गई है। रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, रायगढ और पालघर जिलों में नौ जून को बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ सभी किसान अपने खेतो की तयारी कर ले हकाई एवं जुताई कर ले और आगामी फसल के लिए बीज की तयारी कर लें। @https://bit.ly/2sF7jlO

मौसम की लाइव जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन ऍप डाउनलोड करें।

Download Kisaan Helpline App :- https://play.google.com/store/apps/details?id=ample.kisaanhelpline