किसान भाई हो जाये सावधान मौसम को लेकर हुआ है अलर्ट जारी
किसान भाई हो जाये सावधान मौसम को लेकर हुआ है अलर्ट जारी
Android-app-on-Google-Play

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए देशभर के 20 से ज्यादा राज्यों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया था। उसकी शुरूआत राज्यों में हो चुकी है। उत्तर भारत के कई राज्यों में आनेवाला तूफान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से होता हुआ दिल्ली-एनसीआर पहुंच गया है। बीती रात दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार खराब मौसम का यह दौर 10 मई तक चलेगा, जिसमें देश के कुल 21 राज्य प्रभावित होंगे। 

मौसम विभाग ने, 8 मई से 10 मई तक का समय देश के कई राज्यों के लिए भारी पड़ सकता है। इस दौरान देशभर में आंधी-तूफान, ओला गिरने से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर भारत और नॉर्थ ईस्ट के कुछ इलाकों में लोगों से सावधान रहने के लिए भी कहा गया है।