अलीराजपुर कृषि विज्ञान केंद्र का किया उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने
kisan news
Android-app-on-Google-Play

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आदिवासी बहुसंख्यक अलीराजपुर जिले को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित कृषि मेले के दौरान अलीराजपुर के कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। पीएम ने वेबकास्टिंग के माध्यम से यह उद्घाटन किया। दरअसल आज पीएम ने इस समेत देश के 25 नए कृषि विज्ञान केंद्रो का एक साथ उद्घाटन किया। कृषि विज्ञान केंद्र का पीएम द्वारा उद्घाटन होने पर जिले के जनप्रतिनिधियों ने व अधिकारीयों ने खुशी जाहिर की और इसे एक सौगात के रूप में कहा। 

अलीराजपुर जिले को आज एक और सौगात मिली। देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने वेबकास्टिंग से कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया तो स्थानीय किसान खुशी से झूम उठे। अलीराजपुर के कृषि मण्डी में यह आयोजन किया गया। एलईडी के माध्यम से सैकड़ों किसानों ने पीएम मोदी का उद्बोधन भी सुना। किसानों ने आशा जताई कि यह केंद्र उनकी खेती बाड़ी में मददगार साबित होगा। नागरसिहं चैहान,विधायक अलीराजपुर और वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक सुधीर भदौरिया इस अवसर पर मौजूद रहे।