क्षेत्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर में आयोजित किसान मेला
क्षेत्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर में आयोजित किसान मेला
Android-app-on-Google-Play

"" क्षेत्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर में आयोजित किसान मेला ""

तिथि -- 13 मार्च 2018 ।

सभी किसान भाइयों से निवेदन है, कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले का लाभ उठावे  ।।।

मेले में उत्कर्ष कार्य-----

1. किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी

2. किसानों के लिए शुष्क बागवानी फसलो की जानकारी ।।

3. खजूर, छुवारा, बेर, आँवला सभी फसलो की जानकारी ।।

विशेष:- इस मेले में किसान भाइयों के ''थाई एप्पल""जो एक बेर की किस्म है, ओर पश्चिम राजस्थान के किसान इस बेर की किस्म का भारी उत्पादन ले रहे है । और हम चाहते कि आप सभी किसान इस बेर की खेती करके अधिक से अधिक लाभ कमाये । ये किस्म साल भर में उत्पादन दे देता है । ओर पानी की मात्रा भी कम हो तब भी किसान इसकी खेती कर सकता है, इसके बेर सेब जैसे लगते इसलिये इसको एप्पल नाम दिया गया ।।।

जय अन्नदाता 

धरती पुत्र