Discription:

राजीव गांधी कृषक साथी योजना

राजीव गांधी कृषक साथी योजना 2009 के प्रकरण निस्तारण करने हेतु सहायता समिति की बैठक कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर में आयोजित हुई। बैठक में मृतक कृषकों के दावेदारों को योजना के तहत 2-2 लाख रूपये की राशि भुगतान हेतु स्वीकृत की गई।
कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव महेश शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत सहायता समिति के समक्ष 15 आवेदन प्रस्तुत हुए जिसमें से 4 को स्वीकृत करते हुए प्रत्येक मृतक कृषक के दावेदार को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि भुगतान हेतु स्वीकृत की गई एवं 11 आवेदन एफ.एस.एल. रिपोर्ट के अभाव में लम्बित रखे गए है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मृतक कृषक के दावेदार क्रमशः लक्ष्मण सिंह ग्राम बामनहेड़ा, नारायणसिंह ग्राम पालुणा बडकोचरा, धापूदेवी ग्राम काबरा एवं गोविन्द सिंह ग्राम टीलाखेड़ा को 2-2 लाख रूपये की राशि भुगतान हेतु स्वीकृत की गई है।

योजना का विवरण - http://ibs.rajasthan.gov.in/pdf/449/RGKSY20815.pdf
योजना का फॉर्म- http://ibs.rajasthan.gov.in/pdf/449/RGKSY_form.pdf
योजना की अधिक जानकारी के लिए - http://ibs.rajasthan.gov.in/Home.aspx

Send a Inquiry

Your Name : *

Phone/ Mobile No : *

Email : (Optinal)

City : *

Description: